हर साल कि तरह इस साल भी पश्चिम हरिहांस में क़ाफ़िला का मुक़ाबिला हुवा . जिस में 6 क़ाफ़िला ने हिस्सा लिया । और विजेता टीम गोपालपुर (जमालहाता ) रही । इस प्रोग्राम के सदर हाजी समीवदीन शाहब . नकेब सदर नौरुल हक़ . सेक्रेटरी .वसीम अख़्तर और मुहम्मद जाफ़र शाहेब थे ! और मुख्य अतिथि डॉ अमजद शाहेब. डॉ एम एस आलम. और इस प्रोग्राम के जज डॉ तारिक और ज़ाहिद सिवानी थे। और इंतेज़ामिया में हैदर अली .डॉक्टर शाने. अमीर आज़म . मसकुर आलम .अफ़रोज़ आलम . शादिक अली . मिनहाज़ अली . मुहम्मद मोबिन .हफ़ीज़ असफ़ाक़ शामिल रहे। बता दें कि आपको वसीम अख्तर अपने क्षेत्र में बहुत जाने पहचाने व्यक्ति हैं । साथ में मोहम्मद जफर अपने क्षेत्र में गरीबों का बहुत मदद किए हुए हैं। कुंदन कुमार के साथ साजिद हुसैन की यह रिपोटे