भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पूर्वी हरिहांस पंचायत के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा को राजद नेता शैलेंद्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम के शुभारंभ में बाबा साहेब के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। भीम शोभा यात्रा की शुरुआत पूर्वी हरिहांस पंचायत के खोदाई बारी गांव, कनरनैयया टोला, रगड़ टोला होते हुए गोपालपुर नगर पंचायत में पहुंची जहां धीरे-धीरे शोभायात्रा बड़ी तादाद में तब्दील हो गई। वही नगर पंचायत से कई जनप्रतिनिधि भी शोभायात्रा में शामिल हो गए। शोभायात्रा में शामिल सभी लोग जय भीम के गमछा झंडा और बैनर लगाकर संविधान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे।सभा के दौरान अन्य कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा में शामिल लोग जय भीम जय जयकार बाबा साहेब के नारे लगाते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलकर देश में कानून व्यवस्था कायम रखने कि बात कर रहे थे।शोभायात्रा में बाबा साहेब की भव्य झांकी भी शामिल थी। पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने किसानों, मजदूरों सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखते हुए संविधान बनाया और देश को समर्पित किया। उन्होंने ने कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर फुटबॉल महिला कोच सोहनलाल,धर्म नाथ यादव, कृष्णा राम,हामिद शाह, पूर्व सरपंच शंभू सिंह,राम बालक राम,सुरेश राम,अमरजीत यादव,सुभाष राम,डब्ल्यू राम,चट्टान राम आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।