हुसैनगंज प्रधानाचार्य को दि गई एलपीजी सिलेंडर के उपयोग करने का प्रशिक्षण । हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित लर्निंग सेंटर पर प्रधानाचार्ययों को एलपीजी सिलेंडर उपयोग कि प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक कन्हैया कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, नीतीश कुमार द्वारा पीएम पोषण योजना में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करने के लिए जानकारी दी गई।विधालय के बच्चों के लिए मध्यम भोजन बनाने में एलपीजी गैस सिलेंडर की प्रयोग करने पर बल दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालय में सभी बच्चों को उचित पोषण के उद्देश्य से मध्यान भोजन योजना का संचालन किया जाता है।। गैस चूल्हा हमेशा गैस सिलेंडर से ऊंचा रखें,रसोईघर में किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का उपयोग न करें, रात में रसोई का काम खत्म होने पर सोने से पहले हमेशा रेगुलेटर को बंद करें। गैस की गंध आने पर रेगुलेटर बंद कर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगाकर बंद कर दें तथा तुरंत ही वितरक को इसकी सूचना दें। सभी छात्र छात्राओं को सही समय पर प्राप्त हो मध्यान भोजन तैयार करने में अधिकांश विद्यालयों में परंपरागत तरीके यथा लकड़ी कोयले का इस्तेमाल करने का सूचना मिली हुई है।जिसका पूरा असर पर्यावरण पर भी पड़ता है। जाड़े और बरसात के मौसम में जलावन के अभाव में पीएम पोषण योजना बाधित होने की संभावना बनी रहती है।साथ ही जलावन के दुआं से अध्ययन कर छात्रों को परेशानी होती हैं। वहीं शिक्षकों को इसकी खरीदारी में पसीने बहाने पढ़ते हैं शिक्षा विभाग ने मध्यम भोजन तैयार करने में परंपरागत तरीके के बदले एलपीजी गैस सिलेंडर परंपरागत रूप से विधालयों में खाना बनाने का निर्देश जारी किया है। मौके पर असगर अली,राम बच्चन यादव,बसीर खान,पूनम देवी, राजेश चौधरी,अनवर हुसैन, सुनील कुमार गुप्ता,मासुम रजा,मो रोजा दिन, नाजीर हुसैन सहित अन्य कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।