अली मोहमद पिता मोहमद असकरी हुसैनगंज के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, व वरीय पदाधिकारीयो को आवेदन दिया गया है,जिसमे आरोप लगाया है कि, दहा नदी किनारे हरेंद्र साह, बीरेंद्र साह, व सुरेंद्र साह के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके घर बनाया जा रहा है जिसके बाद लगातार विरोध हो रहा है ,CO व वरीय अधिकारियों से लगा चुके है गुहार।