बिहार राज्य के सारण जिला से रानी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से गाजर का हलुआ बनाने की जानकारी देती है। एक किलो गाजर को साफ़ पानी से धोकर उसे कद्दू कस से घीस लेंगे। उसके बाद एक किलो दूध डालकर और स्वाद अनुसार चीनी डालकर और काजू किस्मिस डालकर उबलेंगे। उन्होंने बताया कि यह आँखों के लिए फायदेमंद है