वृंदावन से पहुंचे कलाकारों के द्वारा मड़कन टोला में कृष्णलीला हुआ आयोजित हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मड़कन टोला में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के दौरान वृंदावन से पहुंचे कलाकारों के द्वारा भव्य रूप से प्रस्तुति दी गई बता दें कि कृष्ण लीला की प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं मड़कन, छपिया,बड्डरम, पूर्वी हरियास खानपुर खैराटी छाता इत्यादि कई गांव से भक्तगण पहुंचे वही रासलीला व कृष्ण लीला का आनंद लिया इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र यादव, मुखिया रितु कुमारी रुदल यादव राम यादव विकास कुमार सुरेश भगत समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे