महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी आनन्द पुष्कर ने की प्रेस वार्ता,हुसैनगंज के शिक्षक हुए शामिल सिवान शहर के एक निजी होटल में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व स्नातक क्षेत्र के mlc स्व० केदारनाथ पाण्डेय के पुत्र आनंद पुष्कर ने आज एक प्रेस वार्ता की साथ ही कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं का निवारण उनके द्वारा किया जायेगा, साथ ही पेंशन व अन्य कई मामले है जो शिक्षकों के हित में है उसके लिये प्रयास करेंगे वही उन्होने कहा कि सालो उनके पिता ने शिक्षकों के हक के लिये लड़ाई लड़ी है सभी लोग उन्हें समर्थन दे इस मौके पर कुचायकोट के विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय),तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के MLC संजय कुमार सिंह,CPI के प्रदेश महासचिव रामनरेश पाण्डेय, सिवान की सांसद कविता सिंह व साथ हीं घटक दल के जिला नेतृत्व के सभी साथी की गरिमामय उपास्थित रहे