कल से शुरू होगा रमजा मुस्लिम भाई रखेंगे रोजा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में रहने वाले मुस्लिम भाई कल से रोजा वह माहे रमजान के मौके पर रोजा शुरू करेंगे बता दे कि रहमतों और बरकतों का महीना रमजान कहा जाता है और इसमें मुस्लिम समाज के सभी लोगों के पहले भोजन करते हैं जिसके जिसे शहरी कहते हैं फिर सूर्योदय के बाद बिल्कुल कुछ भी नहीं खाना होता है पूरा दिन यूं ही भूखे प्यासे रहते हैं और हर वक्त इबादत में गुजारते हैं फिर शाम को सूर्यास्त के पश्चात मगरिब की अजान सुनकर और रोजा खोला जाता है जिसे इफ्तार करना कहते हैं रोजा सिर्फ सुबह से शाम तक भूखे रहने का नाम नहीं है बल्कि रोजगार के लिए भी जरूरी है कि इस दौरान अपनी नजरों को पूरा देखने से अपनी जुबान को बुरा कहने से अपने शरीर के अंगों को बुरा कार्य करने से परहेज करें