विधालय में मना वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों में जगाया शिक्षा का अलख,टाप 10 प्रतिभागियो को दि गई पुरस्कार। विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोपालपुर के ज़मालहाता में रोयाल चिल्ड्रेन पब्लिक विद्यालय में वार्षिक दिवस मनाया गया। समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य वहीं अहमद ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही।इस मौके पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा,भांगड़ा ,रक्तबीज नृत्य नाटिका,डारामा नृत्य व नाटक, डांस की प्रस्तुति देकर आए हुए अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोहीत किया। जहां उच्चस्तरीय प्रस्तुति देने वाले बच्चों में टाप 10 को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबन्धक वहीं अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे इस संसार को बदला जा सकता हैं। वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दिया।इस मौके पर मंच एंकर आमिर असगर, डॉ एम एस अहमद, प्रो तैहिद अंसारी,फ़ैज़ अहमद,मो शाहिद, प्रो महमूद हसन अंसारी, चेयरमैन इमाम जाकिर अंसारी,उप चेयरमैन फहद अहमद अंसारी, पूर्व मुखिया बसीरूदीन, रामाकांत साह, सरपंच तौहीद जेयां, वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान,मो कलीम,रीजवान अंसारी, अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।