संसू, हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के हसनपुरवा निवासी 65 वर्षीय सोहबत मियां विगत 14 मार्च से अचानक घर से गायब हो गए थे। इस संबंध में लापता वृद्ध के पुत्र अफ़रोज़ आलम ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि 14 मार्च को सुबह घर से निकले थे, किन्तु शाम तक वापस नहीं लौटे। काफ़ी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते परिवार में माहौल ग़मगीन है। हालांकि,उनकी मानसिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं थी।जिससे अनहोनी की शंका व्याप्त है।थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।इस पर कार्रवाई की जा रही है।