बिहार राज्य के दिघवारा प्रखण्ड से जूली कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता श्रीवास्तव से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सरिता जी ने सवाल किया की लतर वाली सब्ज़ी को सही से लगाने का सही तरीका क्या है ? और जिगनी, लौकी, नेनुआ ये सब टेढ़े मेढ़े न हो, पत्ते चाटने वाले कीड़ों से कैसे बचें ?