बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखण्ड से सरिता श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है की मक्के की खेती के जड़ में कीड़ा नहीं लगे इसके लिए क्या करना चाहिए ? झूला रोग और पीलापन न हो इसके लिए क्या किया जाये ?साथ ही वे जानना चाहती हैं की बीज शोधन कैसे किया जाये ?