हुसैनगंज क्षेत्र के फाजिलपुर में मेन रोड पर जवाद मार्केट का हुआ ओपनिंग जिसमें आज बबलू हार्डवेयर स्टोर का शुभारंभ बहुत ही धूमधाम से हुआ, प्रोपराइटर शाहिद अब्बास,, का बताना है कि अब किसी को किसी भी हार्डवेयर सामान के लिए सिवान और अंदर नहीं जाना होगा सारा वह सामान हम अपने हार्डवेयर बबलू स्टोर पर ही उपलब्ध कराएंगे, गांव वालों में काफी खुशी दिखी कि हम लोगों को अब,सिवान,और, आन्दर नहीं जाना होगा कुछ छोटे-मोटे सामानों के लिए, छोटा से बड़ा सामान सारा उपलब्ध है अब बबलू स्टोर हार्डवेयर में, जवाब मार्केट के ओनर ने बताया कि हमने अपने मार्केट में कई ऐसे दुकान डाल रखे हैं जिससे लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है सारा चीज हमारे मार्केट में उपलब्ध है जैसे कि जनरल स्टोर सैलून हेयर कटिंग हार्डवेयर, मार्केट के ओनर हसन अख्तर साहब ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई आज हमारे गांव फाजिलपुर में हमारे मार्केट के शुभारंभ पर काफी हमारे गांव के हिंदू मुस्लिम खुश दिखे सभी को इन्होंने मिठाई खिलाकर फूल माला से स्वागत किया,, इस मौके पर उपस्थित, मोसिर अब्बास,सुनारदेव, साह,परभु यादव,इरफान, सदाम,मकसूद,आलम, मुखिया,सोनुलाह,उर्फ, टुन्ना,b d c रंजन सास,,सरपंच, परेम यादव,मन्नू, हासमी,मनोज सिंह,पूर्व मुखिया , शाहिद अली , नेसार अब्बास,लोकनाथ भगत,दूथनाथ,भगत,रामराज,भगत,गेयासुद्दीन, अकरम,अली,दुरारे अब्बास,