हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कन में श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठातमक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ का आयोजन शुरू हो गया, बता दें कि नवनिर्मित मंदिर के निर्माण के उपलक्षय में महायज्ञ आयोजित हो रहा है यह महायज्ञ 5 दिनों तक चलेगा आज इसी के उपलक्ष में जुड़कन से भव्य कलश यात्रा निकली जिसमे 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भक्त शामिल हुए, वही पूरे गांव का भ्रमण कर टेढ़ीघाट मसान माई के प्रांगण में पहुंचे जहां पर जल भरकर सभी श्रद्धालु भक्त पुनः जुड़कन मंदिर पर लौट आए इस मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा वही 5 दिनों तक लगातार महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा विशेष रूप से मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें टावर झूला, टोरा टोरा झूला,नाव झूला,ब्रेक डांस,ड्रैगन झूला समेत छोटे-छोटे सभी झूले मौजूद है वही बच्चों की भीड़ भी काफी इसमें देखी गई साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में धनंजय सिंह,जिशु सिंह पहुंचे इस मौके पर यज्ञकर्ता सुभाषचन्द्र सिंह,सुनील सिंह,रामचन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह,राहुल सिंह,सुजीत सिंह,रोहित सिंह,कृष्णा सिंह,पंकज सिंह,सतन सिंह,ललन गुप्ता,मुन्ना मांझी,भोलू कुमार,विनोद प्रसाद,त्रिलोकीनाथ सिंह,मयंक राज,हिंमाशु राज,अशोक सिंह,राजेश कुमार,चंदन सिंह,प्रफुल सिंह,विवेक कुमार,अंकित कुमार,भोला शाह,रौनित कुमार, समेत हजारो लोग शामिल हुए प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रवचन कर्ता माधुरी पांडेय के द्वारा रोज प्रवचन करेंगी, समय 6 बजे से 9 बजे तक प्रवचन होगा सुमित पांडेय के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा, सिवान जिला की ब्रह्म कुमारी की मुख्य प्रशासिका बिके सुधा बहन,बिके रिंकी बहन,बिके गायत्री बहन,बिके जुली बहन समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण जनता व श्रद्धालु रहे मौजूद।