दारौंदा। प्रखंड के मिल्की माधवापुर में संघर्ष युवा फुटबॉल क्लब मिल्की माधवापुर द्वारा क आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का र शुभारंभ किया गया । यह टूर्नामेंट राज्यस्तरीय है, जहां पहला मुकाबला आजमगढ़ यूपी बनाम अंसार स्पोर्टिंग क्लब सीवान के बीच खेला गया। जहां खेल की शुरुआती दौर में से आखिरी खेल तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। जहां दोनों टीम शून्य शून्य पर रही। मैच रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूट आउट का फैसला लिया गया। जहां पेनाल्टी शट आउट में सीवान की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 3-2 से हराया। वहीं टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर गया। इसके पहले पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के द्वारा उद्घाटन किया गया। मैच के कमेंटेटर उपेंद्र कुमार पांडेय, रेफरी नन्द जी यादव,