हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कन में आज बुधवार को नवनिर्मित दुर्गा माता के मंदिर के मौके पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ के आयोजन को लेकर चर्चा हुई ,विदित हो कि 23 जनवरी से 27 जनवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 23 जनवरी को कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश कर्मकुट्टी का कार्यक्रम होगा वही वेदी पूजन जलाधिवास 24 जनवरी को, 25 जनवरी को वेदी अनाधिवास होगा वही 26 जनवरी को पूजन,महास्नान, नगर परिक्रमा होगा,वही आखिरी दिन 27 तारीख को पूजन प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित होगी बता दे कि इस महायज्ञ को लेकर 23 से 27 जनवरी तक महाभंडारे का आयोजन भी किया जाएगा,जिसमें विशेष रूप से यज्ञाचार्य पंडित संतोष पांडेय पंडित ईश्वर कुमार पांडेय,यज्ञ संयोजक पारसनाथ पांडेय,यज्ञाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, सुनील सिंह,संजय सिंह,रामचंद्र सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, रोहित सिंह,राहुल सिंह,विनोद प्रसाद,सुजीत सिंह,पंकज सिंह,प्रफुल सिंह,सतन सिंह,गुलगुल शाह,मंगल शाह,भोलू कुमार,मुन्ना माझी, उपेंद्र शाह,अशोक सिंह, मयंक राज,हिमांशु राज, गुड्डू सिंह,चन्दन सिंह,वीरेश सिंह,भूपेश सिंह,छोटू सिंह,रौशन कुमार ,मृत्युंजय सिंह व अन्य ग्रामीण जनता मौजूद रहे।