दारौंदा बिहार जाति आधारित गणना को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुपरवाइजरों का बैठक हुई। इस संबंध में बताया गया इसमें दारौंदा माध्यमिक विद्यालय में दो से चार जनवरी तक प्रगणकों को प्रशिक्षण देने संबंधी जानकारी दी गई। बिहार जाति आधारित गणना में प्रथम चरण में 7 से 21 जनवरी तक प्रशिक्षण प्राप्त प्रगणकों द्वारा मकानों का सर्वे किया जाएगा। वैसे मकान का ही सर्वे करना है जो आवासीय हो । इसके लिए सभी अपने अपने क्षेत्रों के नजरी नक्शा बना लेंगे।