दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को प्रखंडस्तरीय तरंग मेघा उत्सव 2022 का उद्घाटन बीईओ शिवजी महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सव में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। बीईईओ शिवजी महतो ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अनिकेत कुमार ठाकुर, बालिका वर्ग में सीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अलिराज एवं बालिका वर्ग में इशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में बालक वर्ग में अनिकेत ठाकुर व बालिका वर्ग में अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद में बालक वर्ग में राहुल कुमार एवं बालिका वर्ग में निधि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।