दरौदा प्रखंड क्षेत्र में दिन घुप की गर्मी और रात में हल्की ठंड दस्तक देने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है। लोग ठंड के लिए ऊन, रूई लेने के साथ ही रजाई, गद्दा व कंबल को भी तैयार करने में जुट गए हैं। शहर में छोटी दुकान से लेकर बाजारों में गर्म कपड़े दिखाई पड़ने लगे हैं। गोदाम में स्वेटर, जैकेट, जींस आदि का स्टाक पहले से ही भर लिया गया है। अभी, फिलहाल बच्चों गर्म कपड़ों की मांग व बिक्री अधिक हो रही है। ठंड के कपड़ों में हल्के ही ही डिमांड : कपड़ा व्यापारी महादेवा रोड जेपी चौक निवासी भोला जी ने बताया कि दिन में मौसम भले ही अभी ठंड नहीं रहता है लेकिन, शाम होते ही गुलाबी ठंड दस्तक देने लगती है, जबकि रात और भोर में अच्छी-खासी ठंडक का