दरौदा प्रखंड क्षेत्र के पकवलिया गांव में श्री गुरु भागवत घर का उद्घाटन गुरुजी डॉ चन्द्रभानु सत्पथी जी व सांसद मनोज तिवारी ने किया। पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत गुरुजी एक प्रख्यात आध्यात्मिक चिंतक, लेखक, संगीतकार के साथ गुरु भागवत ग्रंथ के रचनाकार भी हैं।