दरौंदा मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में आगामी 6 से 9 दिसंबर तक प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके सफल संचालन करने के लिए शारीरिक शिक्षकों को दारौंदा बीआरसी परिसर में 5 दिसंबर तक योगदान करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि उमवि रामसापुर के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उमवि कोडारी कला के शिक्षक दलजीत प्रसाद, उमवि रसूलपुर के शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मध्य विद्यालय कोडारी भरौली के शिक्षक शैलेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय पूर्वी हड़सर के सुनील कुमार पाठक, मध्य विद्यालय भीखाबांध के शिक्षक रामप्रकाश, उमवि बेलागोविंदापुर के शिक्षक रामाशीष यादव, उमवि पिन खुर्द के शिक्षक जितेंद्र कुमार राम, मध्य विद्यालय कोल्हुआ के शिक्षक मनीष कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।