दरौंदा भोजपुरी सांस्कृतिक संस्थान के तत्वाधान में सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन के सहयोग से 6 दिसंबर को प्रखंड के पकवलिया गांव में श्रीगुरु भागवत घर का उद्घाटन गुरुजी डा. चंद्रभानु सत्पथी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सांस्कृतिक भोजपुरी संस्थान के सदस्य प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत गुरुजी आध्यात्मिक चिंतक, लेखक, संगीतकार के साथ श्रीगुरु भागवत ग्रंथ के रचनाकार है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश के कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भाजपा के सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के महानायक सह लोक गायक मनोज तिवारी भी उपस्थित रहेंगे। बताया कि कार्यक्रम के पश्चात धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महाराजगंज शहर के बोर्ड मिडल स्कूल के मैदान में आयोजित होगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।