दिनांक 3 दिसंबर 2022 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 121 वी जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन तथा भारतीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र सारण के प्रखंड मसरख के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया तथा बिहार के महापुरुष डॉ राजेंद्र प्रसाद को नमन करते हुए अपने विचारों को साझा किया।कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से नेहरू युवा केंद्र संगठन के 25 स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 25 स्वयंसेवक तथा स्कूल एजुकेशन से भी 20 बच्चे शामिल हुए तथा सभी ने राजेंद्र प्रसाद को नमन करने के साथ साथ अपनी राज्य की सांस्कृतिक वेशभूषा को भी भी प्रदर्शित किया ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।