दरौंदा प्रखण्ड कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख विनय सिंह की अध्यक्षता में हुई। प्रमुख विनय सिंह ने सदन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है। आप सभी दरौंदा के विकास करने में हमारी मदद करे। पंचायत समिति की यह तीसरी बैठक है। एक बैठक हुई। लेकिन दूसरी बैठक हल्ला होने के कारण स्थगित करनी पड़ी। इस बैठक में वितीय वर्ष 2022-23 में किस-किस योजनाओं को लेना है। इस पर चर्चा हुई। सदन में ग्राम सभा से प्राप्त कार्य, पंचायत समिति की योजनाएं, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुपालन, पीएचईडी, विधुत, स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान, शिक्षा, आपूर्ति के अलावे अन्य विषय वस्तु पर चर्चा हुई। प्रमुख विनय सिंह ने एक- एक कर योजनाओं के बारे में सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पूछने के लिए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।