दरौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसान चौपाल लगा किसानों को कृषि संबंधित केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा। यह चौपाल 20 से आरंभ होकर 26 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा पंचायत वार तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में बीएओ विक्रमा मांझी ने बताया कि 20 नवंबर को पिन खुद्र, 21 नवंबर को करसौत पकवलिया, रमसापुर, 22 नवंबर को हडसर, कोथुआ सारंगपुर, सिरसांव, 23 नवंबर को शेरही. " कोड़ारी कला, बगौरा 24 नवीनतम तकनीकी यथा रबी मौसम में बोआई की जाने वाली फसलों की वैज्ञानिक, समेकित कीट प्रबंधन आदि संबंधित जानकारी दी जाएगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।