दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के रामसापुर पंचायत के भाऊ छपरा शिव मंदिर और सवान विग्रह दलित बस्ती को जोड़ने वाले 500 फिट पीसीससड़क जिसकी लागत 07 करोड़ 24 हजार 300 रुपये का है का उद्घाटन पूर्व एमपी ओमप्रकाश यादव व विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक कर्णजीत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विश्वास से लोगों ने सम्मान दिया। उस विश्वास पर खारा उतरने का लगातार प्रयास कर रहा हूँ। जनता का जो प्यार मिल रहा है। इसके लिए आजीवन अभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि दरौंदा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बृजनंदन सिंह, उमाशंकर सिंह, रवि सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, बीरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय गिरी, रवि सिंह, मंटू तिवारी, राकेश सिंह के अलावे अन्य मौजूद रहे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।