सिवान: दरौली प्रखंड के द्रोणाचार्य की नगरी दोन स्थित जेआर कन्वेंस विद्यालय में आज विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने किया। इस मेले में छात्रों द्वारा अपने सृजनात्मकता का परिचय देकर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाया गया था। जिसमें गत्यात्मकता, मौलिकता एवं रचनात्मकता का भरपूर समावेश था। वहीं विद्यार्थियों ने अपने सृजन कला से मेले में आए हुए अतिथियों को अभिभूत कर डाला। कार्यक्रम में अतिथियों का पहले परेड से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार मॉडल को देखा। बता दे कि कुछ मॉडल रेन वाटर हार्वेस्टिंग से बिजली उत्पन्न करने की संकल्पना को साकार करना दिख रहा था तो वही कुछ मॉडल रॉकेट लांचर और कृषि संयंत्र के रूपरेखा को उजागर कर रहे थे। वहीं इस मेले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने छात्रों द्वारा सृजित किए गए मॉडल को काफी सराहना की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।