दारौंदा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए प्रखंड कार्यालय सभागार में 11 नवंबर को दो पालियों में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कियह जानकारी देते हुए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2023 की अहर्ता तिथि को दृष्टिकोण रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जाएगा। पहली पाली पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होगी।