दारौंदा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बुधवार को विशेष अभियान के तहत शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर आवेदन लिया गया। साथ ही नाम शुद्धिकरण करने तथा मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भी फार्म जमा किया गया। बीएलओ मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 12 एवं 13 नवंबर को विशेष संक्षिप्त | पुनरीक्षण कार्यक्रम होगा। इसके अलावा तीन एवं चार दिसंबर को भी प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित कर मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 भी जमा किया जा सकेगा। जो युवक एवं युवतियां एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं वे मतदाता सची में नाम शामिल कर सकते हैं। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।