सिसवन,सिवान किसी भी परिवार में लंबे इंतजार के बाद जब नवजात शिशु का जन्म होता है तो पूरे घर परिवार के साथ साथ गांव मोहल्लों में भी हर्ष उल्लास छा जाता है।वैसे ही जदयू के सिसवन प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती एवं रामगढ़ पंचायत के मुखिया चंदा भारती को 14 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति दोनों को हुआ है। जब से शिशु ने जन्म लिया है तब से परिवार के साथ साथ गांव जवार में भी खुशी का माहौल है नवजात के जन्मोत्सव में शुक्रवार को सुर संग्राम के प्रथम विजेता आलोक कुमार तथा भोजपुरी के सुपरस्टार गायिका निशा उपाध्याय का कार्यक्रम रखा गया तथा पूरे गांव जवार के लोगों को ग्राम चिरैया मठिया रामगढ़ में प्रीति भोज के लिए आमंत्रित किया गया है।