दरौंदा प्रखंड क्के मछौती गांव निवासी प्रो० मुन्नीलाल यादव के आवास पर मंगलवार संध्या समाजसेवी श्रीनिवास यादव के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। विदित हो कि समाजसेवी श्रीनिवास यादव के समाज के प्रति कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगो उन्हे काफी समय से बुला रहे थे। श्रीनिवास यादव पूर्व में दरौंदा के कई लोगो का इलाज सीवान सदर अस्पताल में करा चुके है। इनके इस कार्य से लोगो के अंदर इनके प्रति काफी स्नेह और प्यार है। श्री यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी समय आप सीवान में हमें याद कीजिए। हम हमेशा आपके लिए मौजूद रहेंगे। मौके पर हरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, पंकज यादव, अभिषेक यादव, राजेश यादव, आत्मा यादव, अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।