दरौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार मे पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों एवं लेखापाल की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सात नवंबर को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभी पंचायतों एवं वार्डों का अंकेक्षण करने की जानकारी दी गई। बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021 22 का अंकेक्षण किया जाएगा। तीन नवंबर को 2022-23 वित्तीय वर्ष का जीपीडीपी की तैयारी के लिए पंचायतों में ग्राम सभा का तिथिवार आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के आडिट के लिए सभी कर्मियों को अपनी लेखा संधारण कार्य समय पर पूरा कराना होगा। ऐसे कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
