दरौंदा प्रखंड क्षेत्र मेंछठ पूजा के लिए घाटों की साफ सफाई में श्रद्धालु जुट गए है । तलाब की सफाई के साथ-साथ शिशोप्ता की सफाई, शिशोप्ता के समीप बने गो को भरने का काम किया जा रहा है। रमसापुर, करसौत सहित कई गांवों ने नवनिर्मित छठ घाट का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दे दिया गया है। दरौंदा, बगौरा, करसौत, जलालपुर, रुकुन्दीपुर, भीखाबन्ध सहित प्रत्येक गांव में छठ घाट है। सभी घाटो पर साफ-सफाई आरम्भ हो गई है। प्रखंड में सर्वाधिक भीड़ गौरा गांव स्थित शिव मंदिर शिवाला छठ घाट पर होती है। इस घाट पर तैयारी भी व्यापक ढंग से होती है। जिसमें लाखों का खर्चा आता है। अब तक इस घाट की सफाई, रंग-रोगन, लाईट, झालर की व्यवस्था पूर्व मुखिया चुनचुन शर्मा द्वारा की जाती थी परंतु इस वर्ष छठ घाट की तमाम व्यवस्था बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह के द्वारा किया जा रहा है।