सिवान जमीन की रजिस्ट्री में माडल डीड को लागू कर कातिबों की भूमिका समाप्त करने को लेकर बुधवार को जिला दस्तावेज नबीस संघ ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला निबंधन कार्यालय सहित अन्य अवर निबंधन कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। जिला दस्तावेज नबीस संघ के कर्मी सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। हड़ताल कर रहे कातिबों ने बताया कि बिहार सरकार के निबंधन एवं मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव के. के. पाठक की अदूरदर्शी नीतियों के कारण जमीन रजिस्ट्री की दिशा में बड़ा बदलाव किया गया है