दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में दीपावली पूजा के लेकर जगह-जगह पर मिट्टी के बने हुए बर्तनों की दुकान देखा जा रहा है जहां मिट्टी के बने हुए बर्तनों की दुकान प्रखंड क्षेत्र के कई बाजारों में सज गए हैं वहीं दीपावली पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग भी देखने को मिल रहा है या दीपावली पूजा को लेकर बच्चों में उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है दीपावली पूजा में मिट्टी के बने हुए बर्तनों का काफी ज्यादा मत होता है मिट्टी के बने हुए दिए में घी या तेल रखकर भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी के सम्मुख प्रज्वलित की जाता है तथा पूजा अर्चना कर सुख संपत्ति की कामना की जाती है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।