सीवान, शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज व विद्या भवन महिला कॉलेज की एनएस इकाई नेस्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में विद्या भवन महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में सवच्छता अभियान चलाया गया। कॉलेज परिसर से कचरा को साफ किया गया। वहीं महाविद्यालय द्वारा गोद लिए टड़वां गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर व आस पास के पड़ोस में जाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया। प्राचार्य डॉ. रीता कुमारी व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निधि गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता अभियान के प्रति औरों को भी जागरूक होने की बात कही।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।