दरौंदा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन शुरू हुआ। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दरौंदा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के कार्यकारणी समिति के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दो नामांकन हुआ। वही सचिव पद के लिए दो नामांकन हुआ। वही प्रबंध कार्यकारणी समिति के सदस्य पद के लिए 22 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में काउंटर बनाया गया है। 18 तथा 19 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा, 26 अक्टूबर को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन तथा 04 नवंबर को मतदान एवं मतदान के बाद मतगणना का तिथि निर्धारित है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।