दरौंदा बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव ने डीडीटी के छिड़काव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह से बात की. इसके बाद दरौंदा बाजार सहित अन्य स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मच्छरों के प्रकोप और डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव किया गया. वहीं जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव ने लोगों से अपील किया कि वे छत पर टूटे-फूटे बर्तनों, फ्रिज, कूलर, टायर गमला आदि में बरसात का पानी जमा नहीं होने दे. अगर पानी जमा होता है तो इसे गिरा दें. मौके पर डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, धनंजय यादव, आदि मौजूद रहे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।