दरौंदा, प्रखंड के , मिडिल स्कूल बगौरा के परिसर में बिहार रसोइया संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ माली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 19 अक्टूबर को रसोईया संघ की मांग के समर्थन में गांधी मैदान में होने वाली जिलास्तरीय बैठक में भाग लेने का आह्वान किया गया ।बैठक के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। बिहार सरकार को 14 सूत्री मांगों को लेकर पत्र भेजा जाएगा। बैठक के बाद सरकार की रसोइया को लेकर दोहरी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से लगातार मंहगाई बढने के चलते रसोइया की मानदेय 1650 से बढाकर 10 हजार रुपये करने, रसोइया को 12 माह कार्य कराकर 10 का मानदेय दिया जाता है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।