शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप नए आईबीमे जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिले में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई तथा इसमें में तेजी लाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रकोष्ठ के मुख्य संरक्षक मंसूर आलम ने कहा कि राज्य में माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है, जहां व्यवसायी निर्भिक होकर अमन-चैन के साथ व्यवसाय कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने कहा कि जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना ही सदस्यता अभियान का उद्देश्य है ।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।