दरौंदा प्रखंड के पकवलिया पंचायत की मुखिया किरण देवी ने दरौंदा थाने में आवेदन देकर सरकारी विकास कार्य मे बाधा पहुँचाने की शिकायत की है। इस संबंध में सूत्रों का कहना था थाने में दिए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि पुराना पोखरा पकवलिया छठ घाट के निर्माण का कार्य चल रहा है। 13 अक्टूबर को गांव के ही कुछ लोग कार्य मे बाधा पहुचने की कोशिश की गई। विकास कार्य मे बाधा पहुचाने से पंचायत का विकास अवरुद्ध हो जाएगा। मुखिया ने अपने व परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।