दरौदा बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। वहीं, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में देखी जा रही है। जहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नौ अभ्यर्थियों ने अपना अपना आवेदन प्रखंड मुख्यालय में बने काउंटर पर जमा किया। बता दे कि एक नवंबर 2022 से तीन वर्ष पहले किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य डिग्रीधारी अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ फोटो, स्नातक पास से संबंधित अंक पत्र या प्रमाण पत्र व आधार की फोटो कॉपी जमा करनी है। नाम जोड़वाने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।