दरौदा प्रखंड की पीपरा मठिया गांव के ग्रामीणों को पूजा अर्चना के लिए गांव के बाहर लोगों को जाना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। वहीं, ग्रामीणों और समाजसेवियों की एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गांव में ही जो हनुमान मंदिर का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, उसे निर्माण जन सहयोग से कराया जाए। । इसके बाद गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया, आचार्य तारकेश्वर मिश्र के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। जिसमें छोटे और बड़े महिला व बुजुर्ग एवं अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन के साथ भाग तथा हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।