दरौंदा। सांसद कविता सिंह ने जिले के 9 सड़क का निर्माण सांसद मद से कराने के लिए अपनी सहमति दी है। इसमें दरौंदा प्रखंड के रुकुन्दीपुर व गोबिंदापुरा में पीसीसी सड़क, हसनपुरा प्रखंड के करमासी में, पचरुखी प्रखंड के नथनपुरा में, गुठनी प्रखंड के बेलाउर ग्राम पंचायत पश्चिमी मठिया में, सिसवन प्रखंड के चैनपुर-मुबारखपुर नवका पुल के समीप व आसड बंगरा में, जीरादेई प्रखंड के तीतरा बंगरा में व गरार में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए सहमति जताई गई है।