दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दुगार्पूजा को लेकर तरह तरह के पंडाल बनाए जा रहे है . हर साल की भाती इस साल भी मां दुगार्पूजा समिति चकरी द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है . इस पंडाल का रूप बाहुबली फिल्म में महिष्मति महल के तौर पर आधारित है . इस पंडाल के बनाने में एकमा के एक पंडाल का उपयोग किया जा रहा है . पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि इस पंडाल को में बनाने ग्रामीणों और बाहरी लोगों का सहयोग लिया जा रहा है . समिति सदस्य सचिव ब्रजेश पाण्डेय , डब्लू सिंह , सुजीत सिंह , विकाश सिंह ( बिनु ) , पवन सिंह , विकाश सिंह , संतोष सिंह , धीरज सिंह , बिक्की सिंह , रोहित सिंह , नीतीश कुमार , अंकुश कुमार , विवेक कुमार , भरत कुमार सभी सदस्यों द्वारा बृहत ढंग से पूजा करने का संकल्प लिया