दरौंदा स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी के प्रखंड के बालबंगरा स्थित निवास पर समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक सह समिति के संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने की । इस दौरान सभी सदस्यों ने श्रमदान कर उनके आवास की साफ़ - सफाई की । सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद की जो भूमि है , उस भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा । इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला पदाधिकारी तक आवेदन जाएगा । उक्त भूमि अतिक्रमणमुक्त कर उसकी मापी होगी । बैठक में शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने व निवास स्थल का जीर्णोद्धार करने के लिए दशहरा के दशमी के दिन भूमि पूजन करने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रण पत्र देने का निर्णय लिया गया । खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।