तैयारी के लिए चयन में 471 बच्चे शामिल दरौंदा । प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए आयोजित जांच परीक्षा में रविवार को 471 बच्चे शामिल हुए । सरकारी शिक्षकों द्वारा आयोजित जांच परीक्षा में दरौंदा व हसनपुरा प्रखंड के मिडिल व उत्क्रमित मिडिल व निजी स्कूल के बच्चे शामिल हुए । परीक्षा में मिडिल स्कूल बगौरा , शेरही , के टी भरौली , चाँदपरसा , पकड़ी , अतरसन , उत्क्रमित मिडिल स्कूल बगौरा पश्चिमी , दपनी , कोडारी कला , महुअल महाल , बगौरा संस्कृत , मंछा , उस्ती , कमसड़ा , मदारीचक , हरपुर कोटवा , डीबी , ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल सहित कई निजी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए । परीक्षा एक घण्टे की हुई । प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न थे । इन परीक्षार्थियों में से सुपर 60 का चयन किया जाएगा ।