दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु कुमार यादव की अध्यक्षता में भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा विश्व शांति दिवस मनाया गया । इस मौके पर लार्ड बेडेन पावेल - के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि शांति का संदेश देना ही विश्व शांति दिवस का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने विश्व शांति दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विद्यालय में पौधारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया । खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।