निरीक्षण दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान का सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एसटीएस अविनाश कुमार ने निरीक्षण किया . बतादें कि नौ सितंबर से चल रहे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी से ग्रसित मरीजों की जांच की जा रही है , व उनको दवा दिया जा रहा है . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन आधा दर्जन लोग जांच करा रहे हैं . इतना ही नहीं सरकार टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद ले रही है . सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक पूरे देश को टीबी मुक्त कर देना है . इस दौरान लैब टेक्नीशियन संजय कुमार गिरि , अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह , कार्यपालक सहायक दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।