दरौदा प्रखंड के वार्ड सदस्यों का तीसरे फेज का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे सिरसांव , पिनथु खुर्द , एवं रमसापुर पंचायत के 45 निर्वाचित पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित दिया गया । इस दौरान बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह की देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार , चंद्रशेखर सिंह , दीपक कुमार , अशोक कुमार सिंह , खुशबू रौनियार , विनय कुमार शर्मा एवं मोहम्मद रियाजुद्दीन के द्वारा उपस्थित वार्ड सदस्यों को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारियां दी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।